Janjgir Visit : नियंत्रक अरुण सोनी ने आरसेटी जांजगीर का किया भ्रमण, वाहन चालक और मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लें रहें लोगों से की चर्चा

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी रायपुर के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी, जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर आरसेटी पहुंचे। जहाँ संस्थान के निदेशक लक्ष्मीनारायण सिंकू के नेतृत्व में फेकेल्टी उत्तम कुमार राठौर, किशन रजक, योगेश कुमार यादव, दाताराम कश्यप, बंशीलाल यादव, जगदलपुर आरसेटी के मशरूम ट्रेनर भुवनेश्वर मांझी, एस एस ठाकुर, व अन्य स्टॉप के कर्मचारियों ने स्वागत किया।



इस अवसर पर नियंत्रक अरुण कुमार सोनी ने वाहन चालक और मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लें रहें युवाओं, युवतियों और महिलाओ से कौशल विकास और ग्रामीण उद्यमिता विकास को लेकर चर्चा किया। चर्चा के पश्चात् नियंत्रक ने ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेते हुए संस्थान परिसर का भ्रमण किया।

संस्थान के निदेशक लक्ष्मीनारायण सिंकू ने बताया कि माहभर से जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को वाहन चालक का निःशुल्क प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर एस एस ठाकुर द्वारा दिया जा रहा है। वहीं दस दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण जगदलपुर जिले के मास्टर ट्रेनर भुवनेश्वर मांझी के द्वारा दी जा रहीं है। इससे सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन, अचार, पापड़, व मसाला पावडर निर्माण, क़ृषि उद्यमी का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव द्वारा दिया गया है।

इसी तरह कोसा रेशम कीट पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रामाधार देवांगन, ब्यूटीपार्लर का मेघा साहू, सिलाई कढ़ाई का हेमा चंद्रा, मोबाईल रिपेयरिंग का अक्षय कुर्रे, व अन्य प्रशिक्षण लगातार संचालित होने की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी रायपुर का जांजगीर आरसेटी का यह तीसरा भ्रमण कार्यक्रम है। एक दिवसीय दौरे के दरमियान जिले बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वरोजगार की दिशा में ट्रेनिंग देने वाले जिले के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव समेत एस एस ठाकुर, सावित्री पाल, हेमा चंद्रा और ट्रेनिंग पश्चात् स्वरोजगार स्थापित करने वाले पुष्पा यादव, साधना यादव, ललिता यादव, सौम्य पाण्डेय, अविनाश मांझी, रुखमणि पाण्डेय, सुमित्रा यादव, ने मुलाक़ात किया। इस अवसर पर बिलासपुर के ईडीपी असेसर सुरजीत कुमार गुहा, जे बस्वराज, वर्षा वासुदेवा, संतोष कुमार शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

error: Content is protected !!