JanjgirChampa Arrest : लड़की का अपहरण करने की कोशिश, घर घुसकर की गई मारपीट, स्कोर्पियो से पहुंचे थे 5 आरोपी, पुलिस ने कोरबा क्षेत्र से किया गिरफ्तार, यहां के रहने वाले हैं आरोपी…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने लड़की का अपहरण करने की कोशिश करने और घर घुसकर मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना को अंजाम देने स्कोर्पियो से पहचे थे. आरोपी बिहार भागने की फिराक में थे, जिसे कोरबा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 452, 294, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, 19 दिसंबर को दोपहर में पीड़िता अपने पति, बेटी के साथ थी, तभी विपिन उर्फ सुशांत अपने 4 साथी नंदकिशोर उर्फ मोहन, उपेंद्र कुमार, गोलू कुमार और विक्रम हाथ में रॉड, डंडा लेकर पहुंचे थे. फिर गाली-गलौज कर जान से मारने धमकी दी और लड़की का अपहरण करने की कोशिश की.

जब लड़की चीखने लगी तो आसपास के लोग आ गए और लोगों देखकर आरोपी भाग निकले. घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई. इसके बाद आरोपी विपिन उर्फ सुशांत, नंदकिशोर उर्फ मोहन, उपेंद्र कुमार, गोलू कुमार और विक्रम को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!