JanjgirChampa Big News : बेकाबू कंटेनर खेत में उतरा, कंटेनर में भरे थे 20 से 25 भैंसा, हादसे के बाद मौके से ड्राइवर फरार

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा क्षेत्र के तालदेवरी गांव में बेकाबू कंटेनर खेत में उतर गया. कंटेनर में 20 से 25 भैंसा भरे थे. मामले में मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच कर रही है. हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया है.



दरअसल, रायपुर पासिंग नम्बर का कंटेनर, बिर्रा की ओर से चाम्पा तरफ मुख्य मार्ग में जा रहा था. इसी दौरान तालदेवरी गांव के पास कंटेनर खेत में उतर गया. सूचना के बाद बिर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर से आवाज आने पर गेट खोला तो पुलिस भी हैरान रह गई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

कंटेनर में 20 से 25 भैंसा भरे हुए थे. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. राहत की बात रही है कि कंटेनर पलटा नहीं है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि कंटेनर में 20-25 भैंसा भरे हुए थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!