नई दिल्ली. किआ सेल्टोस ने भारतीय बाजार में सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में पहचान बनाई है। इसी साल जुलाई में इस एसयूवी को बड़ा अपग्रेड मिला था। इसमें स्टाइलिंग बदलाव, कुछ नई फीचर एडिशन और नया इंजन ऑप्शन जोड़ा गया था। हाल ही में अपग्रेड हुई किआ सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू होकर 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं अब कंपनी ने सेल्टोस के कुछ वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती का ऐलान किया है। दरअसल, कंपनी ने कुछ वेरिएंट से एक फीचर हटाया है, जिससे कीमत में कटौती संभव हो पाई है।
कंपनी ने कई वेरिएंट्स से हटाया ये फीचर
Kia Seltos Facelift Price: किआ ने कथित तौर पर 1.5 पेट्रोल MT HTX, 1.5 टर्बो-पेट्रोल iMT HTX+, 1.5 टर्बो-पेट्रोल DCT GTX+(S), 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल DCT GTX+, 1.5-लीटर डीजल iMT HTX+ और 1.5-लीटर डीजल एटी जीटीएक्स+(एस) की कीमत 2,000 रुपए कम की है। इस कीमत में कटौती का सबसे संभावित कारण इन वेरिएंट में सभी चार पावर विंडो से वन-टच अप/डाउन फंक्शन को हटाना है।
लेकिन कंपनी ने बाकी किसी भी वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले यह फीचर HTX+ ट्रिम के बाद सभी वेरिएंट्स में दिया जाता था। वहीं लेटेस्ट बदलाव के बाद केवल टॉप-स्पेक एक्स-लाइन ट्रिम में सभी चार विंडो के लिए वन-टच अप और डाउन फंक्शन को बरकरार रखा गया है। न्य वेरिएंट में केवल ड्राइवर की विंडो के लिए वन-टच अप और डाउन फ़ंक्शन मिलता है।
किआ सेल्टोस में मिलते हैं तीन इंजन ऑप्शन
किआ सेल्टोस में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है. इसमें 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक, 6-स्पीड मैनुअल, CVT ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक जैसे गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं।