छत्तीसगढ़ : CM के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केन्द्रीय गृहमन्त्री शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल, कई केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल, कल 13 दिसम्बर को CM पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय, मंत्रियों की भी होगी शपथ, विस्तार से पढ़िए…

रायपुर. छत्तीसगढ़ के CM के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रमुख तौर पर शामिल होंगे. 13 दिसम्बर को रायपुर में आयोजित समारोह में छ्ग के सीएम पद की शपथ विष्णुदेव साय लेंगे. इस वक्त मंत्रियों की भी शपथ होगी.



समारोह में कई राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे, जिनमें उप्र के मुख्य्मंत्री योगी आदित्य नाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव, त्रिपरा के सीएम माणिक शाह शामिल हैं. साथ ही, समारोह में कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है और आयोजन को लेकर अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है.

error: Content is protected !!