मुंबई. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है। राम मंदिर के उद्घाटन के से पहले राम मंदिर उद्घाटन के लिए बने गाने का टीज़र आज रिलीज किया गया। राम मंदिर उद्घाटन को लेकर बने गाने को मुंबई में पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता अतुल शाह द्वारा जारी किया गया।
22 जनवरी को मंदिर में विराजेंगे रामलला
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है। साल 2023 का आखिरी महीना आधा बीत चुका है और अगले साल की शुरुआत में 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए हर्ष का विषय है।