सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के सुखदा गांव में कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है. एक्सीडेंट से युवक अजिंते खूंटे की मौके पर ही मौत हो गई है, जो कौड़िया गांव का रहने वाला था.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक अजिंते खूंटे बाइक से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक अजिंते खूंटे की मौके पर ही मौत हो गई है और घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया है. इसके बाद, पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाइस दी जा रही है.