सक्ती. जिले में खनिज का अवैध परिवहन करने वाले 6 वाहनों पर कार्रवाई की गई है. वाहनों से गिट्टी, कोयला ओवरलोड, रेत का परिवहन करते पाया गया.
दरअसल, चंद्रपुर और नया बाराद्वार से 1-1 हाइवा गिट्टी, डभरा से 2 ट्रेलर कोयला ओवरलोड, 1 ट्रैक्टर रेत और मालखरौदा से 1 ट्रैक्टर रेत को जब्त कर कार्रवाई की गई है.