जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोला दिया है. सदस्यों ने कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. इस तरह पामगढ़ जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ गई है. 21 सदस्यों के कलेक्टोरेट पहुंचने की बात सामने आई है.
मामले में अफसर का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है. आवेदन को मार्क किया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.