Sakti News : आत्मधुनि योग समिति के संरक्षक के द्वारा 40 छात्र-छात्राओं को स्वेटर और पेन का किया गया वितरण

सक्ती. डभरा क्षेत्र के चुरतेली गांव के जनपद प्राथमिक शाला के 40 छात्र-छात्राओं को आत्मधुनि योग समिति के संरक्षक धनीराम घृतलहरे के द्वारा स्वेटर और पेन का वितरण किया गया है.



आपको बता दें कि धनीराम घृतलहरे के द्वारा सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले बच्चों एवं अन्य लोगों को समय-समय पर भी मदद करते है. साथ ही, स्कूल में छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार भी देते हैं. इससे छात्र-छात्राओं में काफी खुशी रहती है.

कार्यक्रम को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसएल वारे ने कहा कि शिक्षक धनीराम घृतलहरे के द्वारा स्कूली बच्चों को ठंड के समय स्वेटर, पेन देकर यह पुनीत कार्य किए हैं और उन्होंने कहा कि अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा लेकर अपने स्कूल में जरूरतमंद बच्चों की मदद करने की बात कही है.

इस अवसर पर सरपंच अशोक कुमार कुर्रे, राधेश्याम भारद्वाज, शिक्षक ईश्वर यादव, शिक्षक कमलेश कुमार घृतलहरे, खूबचंद चंद्रा, अमित सिदार, भोज कुमार सिदार, राजेश सिदार, हुलसराम टंडन, अनिता बसंत सहित स्कूल के छात्र-छात्रा एवं पालक उपस्थित थे.

error: Content is protected !!