Sakti Police News : युवक के सिर पर टांगी से जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी की तलाश जारी, 2 आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी, बाराद्वार थाना का मामला

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने युवक के सिर पर टांगी से जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी राम अवतार बरेठ की तलाश में जुटी हुई है. मामले के दो आरोपी गौतम दास महंत, राहुल गोंड़ उर्फ इल्ली की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के आईपीसी की धारा खिलाफ 307, 34 के तहत FIR दर्ज किया है.



दरअसल, बाराद्वार के मंगल भवन के पास धनीराम मारकंडे बैठा था. उसी समय तीन युवक बाइक में आकर धनीराम के सिर पर टांगी से जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे, जिसमें से दो आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : 'रमापति राम उमापति शंभू, एक दूजे का नाम और धारा, राम दरबार है जग सारा', जूनियर रविन्द्र जैन नीलम सिंह के रामायण भजनों पर झूमे श्रोता, तुलसी में शुक्ला की पुण्यतिथि पर बही मानस रस गंगा

बाराद्वार पुलिस द्वारा सायबर सेल की मदद से फरार आरोपी राम अवतार बरेठ की पतासाजी की जा रही है. पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर लेने की बात कही है.

error: Content is protected !!