जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा स्टेशन के पास चूना भट्ठा में अधेड़ व्यक्ति ने कूदकर जान देने की कोशिश की. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है.



दरअसल, पुलिस को अधेड़ के ट्रेन के सामने कूदने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पर पहुंची और मां कर्मा एम्बुलेंस पहुंची, फिर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. अभी, सुसाइड की कोशिश करने वाले घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.






