कौन है संसद में सनसनी मचाने वाली नीलम? हरियाणा की रहने वाली और मिल रहा नक्सलवाद से कनेक्शन

नई दिल्ली. संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन आज लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह जो हुआ उससे पूरा देश स्तब्ध है।



बुधवार दिन में दो लोगों ने जहां संसद के बाहर नारेबाजी और पीला धुआं छोड़ा, वहीं दो युवक लोकसभा के अंदर दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच कूद गए। यहां पर एक युवक कूदते-फांदते हुए सांसदों के बीच पहुंचा और स्प्रे निकाला जिससे संसद में धुआं-धुआं हो गया।

नक्सलियों से है नीलम का कनेक्शन
इन दोनों वाकयों में एक महिला भी शामिल रही है। इस महिला की पहचान नीलम के रूप में हुई है और इसका संबंध नक्सलियों से भी बताया जा रहा है।

नीलम जींद जिले के उचाना के एक गांव की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वह नक्‍सलवादियों से जुड़ी हुई है। उसके गांव में टीम रवाना कर दी गई है।

गृह सचिव और दिल्ली के सीपी संसद में मौजूद
गृह सचिव अजय भल्ला और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा घटना के तुरंत बाद ही संसद भवन पहुंच गए थे। दोनों अब तक वहीं हैं। जानकारी मिली है कि संसद भवन के दर्शक दीर्घा से कूदने वाला सागर शर्मा लखनऊ और मनोरंजन मैसूर का रहने वाला है। दोनों के पते की जांच की जा रही है।

अभी दोनों के साथ वहीं की सुरक्षा एजेंसी जांच कर रही है। कुछ देर में दोनों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाएगा। चारों के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल कर सभी एजेंसियां इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं।

इन सवालों के जवाब तलाश रहीं एजेंसियां
इनके पीछे कौन है?
ये लोग एक-दूसरे को कब से जानते हैं?
एक-दूसरे के संपर्क में कैसे आए?
यह चारों दिल्ली कब और कैसे आए?
यहां आए तो कहां ठहरे?
इन चारों के पारिवारिक और फ्रेंड सर्किल के बारे में भी पता लगाया जा रहा है?
ये लोग सोशल मीडिया के जरिए भी क्या एक-दूसरे से जुड़े थे?
जांच से जुड़ी कोई भी जानकारी दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मीडिया से साझा नहीं कर रही हैं।

error: Content is protected !!