सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के देवरी गांव के नहर पार के पास बाइक सवार सागर पटेल कोरबा से वापस अपने गांव जगदल्ली आ रहा था, तभी अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया. इससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने IPC की धारा 304 (A) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, जगदल्ली निवासी 22 वर्षीय सागर पटेल, कोरबा से वापस अपने गांव लौटते वक्त बाइक अनियंत्रित होकर देवरी नहर पार के पास गिर गया. इससे बाइक सवार 22 वर्षीय सागर पटेल के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. फिलहाल, मामले में सक्ती पुलिस आगे की जांच कर रही है.