सक्ती: जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के डोंगरीडीह गांव के महाकाल यादराम बाबा धाम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश लहरे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, विजय चंद्रा युवा नेता कांग्रेस, राजकुमार साहू IBC-24 जिला संवाददाता जांजगीर-चाम्पा, मंदिर के संचालक धनीराम साहू, माता राजकुमारी साहू, शिक्षक हानन साहू, शिक्षिका शिवकुमारी हानन साहू, शिक्षक दादूराम साहू, भोलाशंकर साहू, मनोज कुमार साहू (गौटिया), सौखीदास महंत (पत्रकार), नंदलाल साहू, साहेब लाल साहू, रामचरण साहू, डॉ. विजय साहू, प्रकाश कुमार साहू Asian News, जिला संवाददाता जांजगीर-चाम्पा, हरनारायण साहू, नारायण प्रसाद साहू, ओम प्रकाश साहू मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत महाकाल बाबा यादराम की पूजा-अर्चना से की गई. इसके बाद अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया. फिर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बालेश्वर साहू को लड्डू से तौलकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बाबा भक्त दूर-दूर से पहुंचे थे और आयोजन को लेकर बाबा भक्तों सहित क्षेत्रवासियों में गजब का उत्साह देखा गया. बाबा धाम के प्रति लोगों में बड़ी आस्था है, जिसके चलते दूर -दूर से भक्त मत्था टेकने आते हैं. यहां यादराम बाबा के भक्त रामदयाल साहू, जगरनाथ साहू के द्वारा भंडारा कर प्रसाद का वितरण किया गया.
महाकाल यादराम बाबा धाम मंदिर के संचालक धनीराम साहू ने बताया कि खास कार्यक्रम में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को लड्डू से तौला गया है. यहां बाबा के दर्शन के लिए छग के अलावा अन्य राज्यों से भक्त पहुंचते हैं. साथ ही, बिच्छू और सर्पदंश से पीड़ित भक्त पहुंचते हैं और बाबा के जयकारे के बाद उनका विष उतर जाता है. इस तरह बाबा धाम आस्था का केंद्र बना हुआ है.
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि डोंगरीडीह के बाबा धाम के बारे में काफी सुना था और आज आने का मौका मिला. मैं बहुत खुश हूं और यहां लड्डू से तौलकर मुझे सम्मानित किया गया है, इसके लिए मंदिर समिति का आभारी हूं. उन्होंने कहा कि बाबा के प्रति लोगों में काफी आस्था है, जिसके चलते रविवार और गुरुवार को भक्तों की काफी भीड़ मंदिर में रहती है. विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि यहां सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा और अन्य जरूरतों को भी संज्ञान में लाने पर महाकाल बाबा यादराम की कृपा से उसे भी पूरी करने की कोशिश की जाएगी.
– आपको बता दें कि डोंगरीडीह में विराजित महाकाल यादराम बाबा जी के दर्शन के लिए छग के अलावा अन्य राज्यों से भक्त पहुंचते हैं और मत्था टेकते हैं. भक्तों का मानना है कि बाबा धाम में आने के बाद उन्हें पीड़ा से निजात मिलती है, इसलिए बाबा के दर्शन के लिए बड़ी भीड़ जुटती है. बाबा के दर्शनार्थी दूर-दूर से पहुंचते हैं.
इस आयोजन में कार्तिकेश्वर (पिंटू) साहू, बद्री विशाल साहू, नरसिंह साहू, संतोष यादव, देवी सिंह सिदार, नरेंद्र साहू, हरिशंकर साहू, सौखी लाल साहू, रामदयाल साहू, जगन्नाथ साहू, ऋषि कुमार सिदार, नंद गोपाल साहू, बद्री प्रसाद साहू, जगनथिया कटकवार, पिंटू सिदार, धनंजय निर्मलकर, निरंजन निर्मलकर, गज्जू आदित्य, खगेश्वर साहू, लकेश्वर (मोनू) साहू, हितेश सिदार, विकास कुमार साहू (पत्रकार), गजपति पटेल, सोहन यादव, शिवकुमार साहू, कार्तिक राम साहू, नारायण साहू, देवचरण मधुकर, निर्मल साहू, परमेश्वर साहू, रामचरण साहू, परदेसी साहू, महंगू राम, नागेश साहू, सुरेश साहू का विशेष योगदान रहा.