जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना के राछाभाठा में सड़क पर 42 साल के व्यक्ति की लाश मिली है और सिर पर चोट के निशान हैं. ऐसे में हत्या की आशंका जताई गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच कर रही है. PM रिपोर्ट से पता चलेगा कि आखिर व्यक्ति की मौत कैसे हुई है ?
दरअसल, नवागढ़ के राछाभाठा चौक के पास सड़क पर सुबह लोगों ने एक व्यक्ति की लाश देखी, जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक की पहचान राछाभाठा के रामरतन कश्यप के रूप में हुई.
उसके सिर पर चोट के निशान हैं. ऐसे में हत्या की आशंका जताई गई है. PM रिपोर्ट से पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है ? फिलहाल, मामले में नवागढ़ पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.