जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने रोड हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर बस में तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपी रघुपाल सिंह, मान सिंह, भरत सिंह, राहुल सिंह, शंकर, विकास सिंह को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 341, 427, 294, 506 के तहत FIR दर्ज किया है. सभी आरोपी सेमरा गांव के रहने वाले हैं.
दरअसल, सेमरा गांव का प्रकाश सिंह, अपने भाई रामेश्वर सिंह के साथ मुड़पार गांव जा रहा था, तभी सामने से आ रही बस ने ठोकर मार दी. बाइक चालक प्रकाश सिंह की मौके पर मौत हो गई. इस बीच कुछ लोगों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर बस में तोड़फोड़ की गई और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई.
मामले में नवागढ़ पुलिस ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.