JanjgirChampa Big News : बस की ठोकर से बाइक चालक की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर बस में तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने रोड हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर बस में तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपी रघुपाल सिंह, मान सिंह, भरत सिंह, राहुल सिंह, शंकर, विकास सिंह को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 341, 427, 294, 506 के तहत FIR दर्ज किया है. सभी आरोपी सेमरा गांव के रहने वाले हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : 14 किलो गांजा बेचने की फिराक में निकली महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी महिला को ट्रेन में लावारिस हालत में मिला था गांजा, न्यायिक रिमांड में भेजे गए सभी आरोपी

दरअसल, सेमरा गांव का प्रकाश सिंह, अपने भाई रामेश्वर सिंह के साथ मुड़पार गांव जा रहा था, तभी सामने से आ रही बस ने ठोकर मार दी. बाइक चालक प्रकाश सिंह की मौके पर मौत हो गई. इस बीच कुछ लोगों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर बस में तोड़फोड़ की गई और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

मामले में नवागढ़ पुलिस ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!