JanjgirChampa Death : घर की छत में 11 केव्ही करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, सदमे में परिजन

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में घर की छत में 11 केव्ही करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम प्रकाश साहू है, जो नैला क्षेत्र के सरखों गांव का रहने वाला था और अपने दोस्त के मामा के घर पामगढ़ पहुंचा था. हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं.



पुलिस के मुताबिक, युवक प्रकाश साहू छत में मोबाइल से बात कर रहा था और उसे छत से गुजरे 11 केव्ही तरंगित तार नहीं दिखा और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. पंचनामा के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है और मामले में मर्ग कायम किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : क़ृषि और पशुपालन क्षेत्र महत्वपूर्ण कड़ी के रूप काम करेंगी बिहान की दीदियां : केडी महंत, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

error: Content is protected !!