जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में घर की छत में 11 केव्ही करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम प्रकाश साहू है, जो नैला क्षेत्र के सरखों गांव का रहने वाला था और अपने दोस्त के मामा के घर पामगढ़ पहुंचा था. हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं.
पुलिस के मुताबिक, युवक प्रकाश साहू छत में मोबाइल से बात कर रहा था और उसे छत से गुजरे 11 केव्ही तरंगित तार नहीं दिखा और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. पंचनामा के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है और मामले में मर्ग कायम किया गया है.