जांजगीर-चाम्पा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन में शिविरार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली एवम योगा का कार्यक्रम के पश्चात् परियोजना कार्य के तहत ग्राम पंचायत तागा के मा मनका दाई , राम मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर प्रांगन,तालाब पचरी , डॉ बी आर आंबेडकर परिसर, ब्राम्हण पारा के गलियों का साफ सफाई,स्कूल केंपस की साफ सफाई , एवम् सोकता निर्माण कार्य किया गया। साथ ही सभी ग्राम वासियों को नशा मुक्ति के लिए युवाओं की भूमिका को बतलाते हुवे स्वच्छता बनाएं के लिए जागरुकता रैली निकाली गई।
बौद्धिक कार्यक्रम के सत्र अतिथि आर.के.विश्वकर्मा जी के द्वारा स्वयंसेवकों को शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी सहभागी होने के लाभ के विषय में बताया गया , वर्षा यादव जी के द्वारा रासेयो में स्वयंसेवकों के योगदान व गीतों के महत्व विषय मे विस्तार से चर्चा किया गया,अमित मेहति जी के द्वारा रासेयो के स्थापना व उद्देश्य विषय मे अपना विषय रखा गया, , सौरभ राव जी के द्वारा योग व अनुशासन, स्वस्थ जीवन शैली विषय मे बात रखा गया, सैयद रफीक अली जी के द्वारा स्वयंसेवकों का कॅरियर कॉउंसलिंग किया गया व लगन के साथ पढाई करने की बात रखी गयी, आर के पांडेय के द्वारा महात्मा गांधी जी के विचार व विकसित भारत मे उनके योगदान के विषय मे चर्चा की गयी व स्वयंसेवको से उनके विचारों का अनुसरण करने की अपिल की, और अनुभव तिवारी जी के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य,और राजभाषा के विषय मे बात रखा गया
,प्रोफेसर अरविंद मिरी द्वारा शिविर के द्वारा तीन दिनों की गतिविधियों के बारे में बताया गया,कार्यक्रम का संचालन शिवरार्थीय स्वयं सेविका कविता पांडेय व आभार प्रदर्शन ऋषभ विद्योदय शिक्षण समिति के सचिव अंकित जैन ने किया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर तृप्ति शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया । संध्या कालीन कार्यक्रम में श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय और श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल के स्वयं सेवकों द्वारा बहुत ही सुन्दर नृत्य , कविता , नाटक, एवम गीत, की प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम में आई. टी. आई. के प्रो. नवीन आदित्य, नरेश सर व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक अशोक पाण्डेय, ओमप्रकाश सोनी, संतोष कुमार धु्रव, संध्या सिंह, कमलेश भगत, उद्राणी केंवट, मधुराव, पायल दास, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, दुर्गा टण्डन, सेजल जैन, रश्मि मरकाम, नमित कुमार सेन, कृष्णकांत चंद्राकर, सुनीता पाण्डेय, ललित महंत, दिव्यांश कश्यप, रवि राठौर,मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें। कविता पांडे प्रांशु राठौर डाली केवट रोहणी केवट वंस साहू चंदन सोनी आरती उमेश एवं अन्य स्वयंसेवक ने अपनी सहभागिता दी