जांजगीर: जांजगीर के श्री नर्सिंग होम द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में दूर-दूर से लोग पहुंचे और लाभ उठाया.
-श्री नर्सिंग होम जांजगीर के संचालक सुनील साहू ने बताया कि लंबे अरसे के बाद देश में राम मंदिर को लेकर खुशहाली छाई है. इसी के तहत श्री नर्सिंग होम द्वारा यह पहल किया गया और
पाइल्स, फिस्टुला फिसर, बच्चेदानी का ऑपरेशन, सीजीरिया दिलवरी, बच्चे संबंधित इन सभी बीमारियों का निःशुल्क ईलाज व ऑपरेशन किया गया. साथ ही, ओ पी डी में मरीजो के ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट व मेडिसिन में 50% तक की छूट का लाभ लोगों में उठाया. यहां ओपीडी चेकअप 62, पाइल्स 5 और सिजिरिया डिलीवरी 4 का इलाज किया गया.
इस स्वास्थ शिविर में डॉ आकाश सिंह राणा, जनरल सर्जन डॉ विकाश डहरिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ शुभम शुक्ल, जनरल मेडिसिन ने अपनी सेवाए दी.