प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं 10 अनदेखी तस्वीरें और वीडियो, आखिरी फोटो में निक जोनस और मालती को देख फैंस बोले- सबसे क्यूट

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा जोनस, पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी जोनस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच देसी गर्ल ने साल 2023 की झलक 2024 के इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर की है, जो कि बेहद खूबसूरत है. दरअसल, तस्वीरों के अलावा एक्ट्रेस ने वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देख फैंस भी दिल दे बैठे हैं. वहीं मालती मैरी की क्यूटनेस के कायल हो गए हैं और प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके चलते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.



प्रियंका चोपड़ा ने कुछ घंटे पहले 10 तस्वीरें और वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, अपनी आत्मा को बहलाने में कुछ समय लगा. 2023 को मैंने बिताया था.. शायद मैं अब भी बिता रहा हूं. 2024 में शांति, राहत, परिवार, प्रेम, आनंद और कम्युनिटी को हाइलाइट किया गया. अपने चाहने वालों को पास रखें. यदि हम ऐसा कर सकें तो हम बहुत भाग्यशाली हैं. नए साल की शुभकामनाएं.

पहली तस्वीर में निक जोनस कैमरे की तरफ देखते हुए और मालती मैरी और प्रियंका चोपड़ा समुद्र की ओर देखती हुई नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में प्रियंका बेटी के साथ समुद्र की उठती लहरों को देख रही हैं. तीसरी तस्वीर में बेटी को सीने से लगाए प्रियंका चोपड़ा ने सेल्फी ली है. चौथी तस्वीर में जोनस कपल पोज देते हुए नजर आ रहा है. पांचवी तस्वीर में समुद्र किनारे जोनस फैमिली एन्जॉय करती हुई दिख रही है. छठी तस्वीर में धूप का लुत्फ उठाते हुए देसी गर्ल नजर आ रही हैं. जबकि आखिरी तस्वीर में निक जोनस की गोद में मालती मैरी बोट चलाते हुए बेहद क्यूट लग रही हैं.

इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने हार्ट इमोजी शेयर किया है. जबकि एक यूजर ने लिखा, सो अडॉरेबल. दूसरे यूजर ने लिखा, लास्ट वाली वीडियो सबसे क्यूट है. तीसरे यूजर ने लिखा, लास्ट स्लाइड में मालती बेहद क्यूट लग रही हैं.

error: Content is protected !!