सक्ती. नेशनल हाईवे रगजा में बर्थडे मनाकर लौट रहे बाइक सवार 2 युवती और 1 युवक को इनोवा कार ने ठोकर मार दी. इससे बाइक में सवार तीनों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें सक्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान घायल भारती महंत की मौत हो गई. मामले में सक्ती पुलिस ने इनोवा कार क्रमांक CG 13 AW 9888 के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304(A), 337 के तहत FIR दर्ज किया है. घटना में गंभीर रूप से घायल अन्य युवती जयंती पटेल, परसदाकला गांव और युवक हरि बरेठ, बाराद्वार क्षेत्र के रायपुरा गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, परसदाकला गांव के अनुपम महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बेटी भारती महंत, उसकी सहेली जयंती पटेल, युवक हरि बरेठ के साथ जयंती के जन्मदिन होने पर सक्ती तरफ गए हुए थे, वहां से वापस लौटे वक्त पीछे से तेज रफ्तार इनोवा कार क्रमांक CG 13 AW 9888 के चालक ने ठोकर मार दी. इससे तीनों को गंभीर चोट आई थी, जिन्हें सक्ती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उसकी बेटी भारती महन्त की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
मामले में सक्ती पुलिस ने ठोकर मारने वाले इनोवा कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.