Sakti Accident Death : नेशनल हाईवे में बर्थडे मनाकर लौट रहे बाइक सवार 2 युवती और 1 युवक को इनोवा कार ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान 1 युवती की मौत, अन्य 2 गंभीर रूप से घायल, कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज

सक्ती. नेशनल हाईवे रगजा में बर्थडे मनाकर लौट रहे बाइक सवार 2 युवती और 1 युवक को इनोवा कार ने ठोकर मार दी. इससे बाइक में सवार तीनों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें सक्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान घायल भारती महंत की मौत हो गई. मामले में सक्ती पुलिस ने इनोवा कार क्रमांक CG 13 AW 9888 के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304(A), 337 के तहत FIR दर्ज किया है. घटना में गंभीर रूप से घायल अन्य युवती जयंती पटेल, परसदाकला गांव और युवक हरि बरेठ, बाराद्वार क्षेत्र के रायपुरा गांव के रहने वाले हैं.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

पुलिस के मुताबिक, परसदाकला गांव के अनुपम महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बेटी भारती महंत, उसकी सहेली जयंती पटेल, युवक हरि बरेठ के साथ जयंती के जन्मदिन होने पर सक्ती तरफ गए हुए थे, वहां से वापस लौटे वक्त पीछे से तेज रफ्तार इनोवा कार क्रमांक CG 13 AW 9888 के चालक ने ठोकर मार दी. इससे तीनों को गंभीर चोट आई थी, जिन्हें सक्ती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उसकी बेटी भारती महन्त की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

मामले में सक्ती पुलिस ने ठोकर मारने वाले इनोवा कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!