Sakti News : समावेशी शिक्षा अंतर्गत सक्ती के कसेरपारा में दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेल का हुआ आयोजन, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना हुई शामिल

सक्ती. सक्ती के कसेरपारा में स्थित आत्मानंद स्कूल परिसर में समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना शामिल हुई. कार्यक्रम में मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित की गई. इसके बाद खेल प्रारंभ किया गया.



बालक बालिकाओं की पृथक-पृथक ट्राई साइकिल दौड़, बैसाखी दौड़, श्रवण बाधित बच्चों का 50 मीटर दौड़, मानसिक मंदता वाले बच्चों का जलेबी दौड़, सॉफ्ट बोल थ्रो, श्रवण बाधित बच्चों का कुर्सी दौड़, मटका फोड़, अन्य दिव्यांग बच्चों का रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियां आयोजित किया गया.

जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे ने कहा कि कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों का खेलों के प्रति उत्साह एवं रुचि को देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है. समग्र शिक्षा के अंतर्गत इस आयोजन ने बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लाया है. इन बच्चों को ऐसे ही स्पेशल चाइल्ड नहीं कहा जाता. इनमें विशेष प्रतिभा है.

error: Content is protected !!