School Visit : ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर के प्री-प्रायमरी के विद्यार्थियों का मंदिर भ्रमण

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में 2024 को कक्षा- नर्सरी से दूसरी तक के समस्त विद्यार्थियों को मंदिर भ्रमण के लिए ले जाया गया। जिसमें जाँजगीर जिले में स्थित श्याम मंदिर एवं चांपा स्थित रानी सती दादी मंदिर प्रमुख रहे। सर्वप्रथम समस्त विद्यार्थियों को संस्था प्रांगण से प्रातःकाल ही शिक्षक शिक्षिकाओं की देख रेख में सुरक्षित श्याम मंदिर जांजगीर ले जाया गया, जहां नन्हे मुन्हें विद्यार्थियों ने भगवान श्री खाटू श्याम जी के दर्शन किए। तत्पश्चात् मंदिर प्रांगण में स्थित उद्यान में बैठकर मंदिर द्वारा प्रदत्त प्रसाद एवं बिस्किट का आनंद उठाया।



इसी श्रेणी में विद्यार्थियों को चाम्पा स्थित रानी सती दादी मंदिर ले जाया गया, जहां विद्यार्थियों ने रानी सती माता के दर्शन किए मंदिर द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया गया था, बच्चों ने प्रसाद स्वरूप मिले नाश्ते का लुफ्त उठाया। समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्याम मंदिर एवं रानी सती दादी मंदिर की विशेषताओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। मंदिर भ्रमण से समस्त विद्यार्थी आनंदित हो उठे। तत्पश्चात् समस्त विद्यार्थियों को सकुशल स्कूल प्रांगण लाया गया। इस गतिविधि के सफल आयोजन में संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ एवं ग्रुप डी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!