Sakti Big News : खेत में इस हालत में मिली लाश, फिर पहुंची पुलिस और अब ये कर रही पुलिस…

सक्ती. अड़भार चौकी क्षेत्र के ढिमानी गांव के खेत में लाश मिली है. फिलहाल, मौत का कारण अज्ञात है और मामले की जांच पुलिस कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.



अड़भार चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के कुलीपोटा गांव निवासी रामप्रसाद मिरी, अपनी बेटी के घर टेमर गांव आया था और टेमर से कुलीपोटा अपने घर जाने के लिए 2 दिन पहले निकला था. इस बीच ढिमानी गांव के खेत में रामप्रसाद मिरी की लाश मिली है.

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, मामले की जांच अड़भार चौकी की पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर की जा रही है.

error: Content is protected !!