Akaltara Arrest : अकलतरा के RK मैदान में फरसा लेकर लहराने, धमकाने वाले युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने RK मैदान में फरसा लहराने, धमकाने वाले आरोपी युवक आशीष मार्बल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत FIR दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली एक युवक RK मैदान के पास सार्वजनिक जगह में फरसा लेकर लोगों को लहराकर धमका रहा है. फिर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी आशीष मार्बल को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  छत्तीसगढ़ में रामचरितमानस का जितना प्रचार प्रसार है उतना संपूर्ण भारतवर्ष में नहीं : मधुसूदनाचार्य, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जी हुए सम्मिलित श्रीमद् भागवत महापुराण में, दहेज देने की प्रथा हमारे देश में सदियों से है लेकिन मांगने की नहीं

error: Content is protected !!