जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने RK मैदान में फरसा लहराने, धमकाने वाले आरोपी युवक आशीष मार्बल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत FIR दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली एक युवक RK मैदान के पास सार्वजनिक जगह में फरसा लेकर लोगों को लहराकर धमका रहा है. फिर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी आशीष मार्बल को गिरफ्तार किया है.