ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन पुनीत अवसर पर विद्या, बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी मॉं सरस्वती जी की पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा से पूजा अर्चना की गयी। साथ ही मातृ पितृ दिवस के उपलक्ष्य में अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अभिभावकों का सम्मान तिलक चंदन के साथ विद्यार्थियों द्वारा किया गया। पंडित राकेश तिवारी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना करवायी गयी।



मॉं सरस्वती जी की पूजा में विद्यालय सेे योगेश कुमार उपाध्याय, सागर विश्वकर्मा, श्रीमती विजयलता राठौर, श्रीमती शीतल राठौर, शिक्षक शिक्षिकाए,ँ छात्र-छात्राएं, व प्रबंधन समिति से संरक्षक श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल, डायरेक्टर श्रीमान् आलोक अग्रवाल, प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह, श्रीमती बबीता धानुका, श्रीमान् विष्णु धानुका एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। प्राचार्या सोनाली सिंह ने बसंत पंचमी पर्व मनाने का महत्व समझाते हुए कहा कि इस दिन शीत ऋतु के समापन पश्चात्, बसंत ऋतु का आगमन पर माॅ सरस्वती जी की पूजा अर्चना की जाती है। यह दिन होली पर्व के 40 दिन पूर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है। जिस प्रकार पृथ्वी भी अपनी श्रृंगार पीले फूलो से करती है उसी प्रकार संस्था परिवार द्वारा पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती के समक्ष पीत वर्ण सामग्री का भोग लगा कर पूजा अर्चना किया गया।

मॉं सरस्वती जी की पूजा अर्चना के पश्चात समस्त स्टाफ व अभ्यागत लोगों व प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा आरती की गयी। आरती के पश्चात मॉं विद्या दायिनी से प्रार्थना की गयी। साथ ही विद्यार्थियों को माता पिता का सम्मान करने तथा सदैव उनकी आज्ञा का पालन करने का संदेश दिया गया। माता पिता इस जगत के अमूल्य धरोहर हैं, हमें अपने माता पिता के साथ ही साथ दूसरों के माता पिता एवं बड़े बुजुर्गों का भी सम्मान करना चाहिए। हमें अपने पुत्र पुत्री होने के कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक निभाना चाहिए। संगीत शिक्षक श्री सुभाष कहरा एवं विद्यार्थियों द्वारा माॅ सरस्वती के समक्ष मनमोहक भजन प्रस्तुत किया गया। भजन सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये। अभिभावक शिक्षक बैठक में आये समस्त अभिभावकों को प्रसाद देकर सम्मान पूर्वक विदा किया गया।

साथ ही संस्था की नौवीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्था के प्रारंभिक वर्ष 2016 से कार्यरत कर्मचारियों का प्रतीक चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान श्रेणी में शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं ग्राउंड लेवल स्टाफ सम्मिलित रहे। सम्मान पाकर सभी कर्मचारी आनंदित हो उठे। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में समस्त संस्था परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!