CG BIG NEWS : भ्रष्टाचार के आरोप पर 3 DEO पर गिरी गाज, स्कूल शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित… देखिए आदेश

रायपुर: प्रदेश के तीन जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें उनमें बीजापुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रहे प्रमोद ठाकुर, मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज और सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय का नाम शामिल है। वहीं प्रमोद ठाकुर को जहां बस्तर जेडी कार्यालय अटैच किया गया है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : 'रमापति राम उमापति शंभू, एक दूजे का नाम और धारा, राम दरबार है जग सारा', जूनियर रविन्द्र जैन नीलम सिंह के रामायण भजनों पर झूमे श्रोता, तुलसी में शुक्ला की पुण्यतिथि पर बही मानस रस गंगा

आरोप है कि कोविड के दौरान सूखा राशन खरीदी में भ्रष्टाचार किया था और भंडार क्रय नियम का भी उंल्लघन किया था। सही पाए जानें पर तत्काल प्रभाव से स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है और सभी को निलंबित कर दिया है।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : प्रकृति हमारी जीवन रेखा है और उनकी रक्षा करना हमारा कर्तब्य है : अनिता अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में धूमधाम मनाया गया प्रकृति राखी का पर्व

 

error: Content is protected !!