Champa Attack Arrest : मोबाइल दुकान के संचालक पर चाकू से हमला, आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने मोदी चौक के मोबाइल दुकान के संचालक के ऊपर चाकू से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया है.



चांपा पुलिस के मुताबिक, महेश ताम्रकार ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह खाना खाकर दुकान गया तो देखा कि उसका छोटा भाई राहुल ताम्रकार से कोटाडबरी गांव का कलेश्वर दिवाकर, मोबाइल के बिल की बात को लेकर वाद-विवाद कर रहा था. तब उसे महेश ताम्रकार के द्वारा समझाया तो वह उस समय दुकान से चला गया था और महेश ताम्रकार का छोटा भाई भी खाना खाने चला गया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : रात्रि में घर घुसकर मारपीट करने वाले फरार 3 आरोपियों को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बाद में कलेश्वर दिवाकर दो बारा दुकान के पास गया था और गाली-गलौज करते हुए तुम्हारा छोटा भाई कहां है कहकर पूछने लगा था, जिसे महेश ताम्रकार के द्वारा गाली देने से मना किया तो कलेश्वर दिवाकर ने महेश ताम्रकार के गले में चाकू से हमला कर दिया. हमला से महेश ताम्रकार का गला कट गया और उसे उपचार हेतु चांपा के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जांजगीर जिला अस्पताल रेफर किया गया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Child Death : डेढ़ साल के मासूम बच्चे की घर के पीछे डबरी में डूबने से हुई मौत, खेलते-खेलते डबरी में जा गिरा मासूम, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा गया

महेश ताम्रकार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कलेश्वर दिवाकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

इधर, पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले आरोपी कोटाडबरी निवासी कलेश्वर दिवाकर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!