Dabhara Arrest : सट्टा-पट्टी खेलाने वाले आरोपी को फगुरम चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

सक्ती. फगुरम चौकी पुलिस ने सट्टा-पट्टी खेलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज और 980 रुपए को जब्त किया है.



फगुरम चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गेश टंडन के द्वारा सट्टा-पट्टी लिखा जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी दुर्गेश टंडन के कब्जे सट्टा-पट्टी लिखा हुआ कागज और नगदी रकम 980 रूपये बरामद किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

पुलिस ने आरोपी दुर्गेश टंडन के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 6 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!