Dabhara Giraftar : देशी शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 नग देशी शराब जब्त

सक्ती. डभरा पुलिस ने नहर के पास से देशी शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे 20 नग देशी शराब को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि केदार माली, देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए रखा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी केदार माली के कब्जे से 20 नग देशी शराब को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : देवगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, कहा, 'संस्कार देकर बच्चों को बढ़ाया जा सकता है आगे'

पुलिस ने आरोपी केदार माली के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) ख, के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!