बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध की दुनिया मानी जाती है। जहां लोग दौलत और शोहरत दोनों कमाने की चाह लेकर आते हैं, लेकिन कुछ सिर्फ नाम के लिए इस संघर्ष भरी दुनिया में कदम रखते हैं, क्योंकि इनका ताल्लुक पहले ही अमीर और शाही परिवारों से है।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं, जिनके बैकग्राउंड के बारे में कम ही लोग जानते हैं। यहां ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बात करेंगे, इनमें से एक का नाता तो नटराज स्टेशनरी से जुड़ा हुआ है…
रणवीर सिंह
सिंधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी, ऑटोमोबाइल रिटेल, लेदर और मेडिकल के बिजनेस से जुड़े हुए हैं। रणवीर का पैसे जुड़ा सारा लेन-देन उनके पिता ही संभालते हैं। अभिनेता बांद्रा इलाके के एक संपन्न घर में पले-बढ़े।रश्मिका मंदाना
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के पिता मदन मंदाना साउथ के एक बड़े कारोबारी हैं। कर्नाटक (कूर्ग) में उनके कॉफी के बागान है। वो विराजपेट में एक वेडिंग हॉल के भी मालिक हैं।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी भी एक सिंधी परिवार से आती हैं, उनके पिता का नाम जगदीप आडवाणी हैं, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जगदीप आडवाणी एक मैन्युफैक्चरिंग फर्म फ्रिगमायर्स इंजीनियर्स के मैनेजिंग पार्टनर हैं। वो रिलायंस ग्रुप के भी करीबी हैं।अलाया एफ
अलाया एफ के पिता फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला मुंबई में एक बड़े फर्नीचर बिजनेस के मालिक हैं। वो कस्टमाइज फर्नीचर बनाने में एक्सपर्ट हैं। इसके अलावा वो एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं।
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी शाही घराने से आती हैं। उनकी मां उस परिवार से हैं जिसने विद्यारण्य हाई स्कूल और ओरिएंट ब्लैकस्वान पब्लिशिंग हाउस की स्थापना की थी। उनके पिता एहसान हैदरी भी एक शाही घराने से थे।भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आती हैं, उनके पिता सतीश एक विधायक रह चुके हैं और महाराष्ट्र के पूर्व गृह एवं श्रम मंत्री भी थे।
राधिका मदान
राधिका मदान के पिता नटराज स्टेशनरी प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड सदस्यों में से एक हैं। अभिनेत्री ने अपने पहले टीवी शो के ठीक बाद जुहू में एक घर खरीदा था। उनके पास गुड़गांव में भी एक बड़ा बंगला है।शरवरी वाघ
शरवरी वाघ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी की पोती हैं। उनके पिता शैलेश वाघ ड्वेल वेल बिल्डर्स के मालिक हैं, जबकि उनकी मां नम्रता एक आर्किटेक्ट हैं।यामी गौतम
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली यामी गौतम के पिता का नाम मुकेश गौतम है, एक्ट्रेस के पिता मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वो पीटीसी पंजाबी (PTC Punjabi) नेटवर्क में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यरत हैं। इसके अलावा मुकेश गौतम कुछ पंजाबी फिल्में भी बना चुके हैं, इनमें एक नूर और अखियां उडीकदियां का नाम शामिल है। चंद्रचूर सिंह
चंद्रचूड़ सिंह भी राजघराने से जुड़े हुए हैं। उनकी मां ओडिशा के बोलांगीर के महाराजा की बेटी हैं। उनके पिता भी हरियाणा के एक अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं।