JanjgirChampa Accident : NH-49 पर मालवाहक वाहन ने बाइक को घसीटा, बाइक सवार 2 लोगों को आई चोट, घायलों को ले जाया गया अस्पताल, बाइक में सवार तीसरा युवक बाल-बाल बचा

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के हथनेवरा गांव के NH-49 में मालवाहक वाहन ने बाइक को घसीटा है और बाइक सवार 2 लोगों को चोट आई है. हादसे के बाद 108 की टीम अरुण कुमार साहू और रमेश साहू के द्वारा दोनों घायलों को चांपा के बीडीएम अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है.



मिली जानकारी के अनुसार, बाइक में सवार 3 लोग बोड़सरा नैला से पोड़ीशंकर गांव जा रहा था, तभी हथनेवरा गांव के NH-49 के पास मालवाहक वाहन ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में बहरता धीवर और पुष्पेंद्र धीवर को चोट आई है. बाइक सवार तीसरा युवक बाल-बाल बचा है. दोनों घायलों को उपचार हेतु चांपा के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

error: Content is protected !!