JanjgirChampa Big News : मोबाइल नहीं लेने पर बेटे ने की खुदकुशी, सदमे में परिजन, पुलिस कर रही तफ़्तीश

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटगढ़ गांव में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि मोबाइल नहीं लेने पर युवक मनोहर सिंह कंवर ने खुदकुशी की है.



पुलिस के मुताबिक, कोटगढ़ गांव के ईश्वर सिंह कंवर का बेटा मनोहर सिंह कंवर, परिजन को मोबाइल लेने बोला था. जब उसे मोबाइल नहीं मिला तो युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बयान से यह भी बात सामने आई है कि मनोहर सिंह कंवर के परिजन ने मोटरसाइकिल खरीदा है, जिसके चलते अभी मोबाइल नहीं ले पाए हैं. बेटे को समझाते रहे, लेकिन उसने अपनी जान दे दी. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!