JanjgirChampa News : रांची में अनुसन्धान सलाहकार समिति की 53 वीं बैठक में शामिल हुए रामाधार देवांगन, छत्तीसगढ़ के बुनकरों की समस्या पर हुई चर्चा

जांजगीर-चाम्पा. केंद्रीय तसर अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण संस्थान, केंद्रीय रेशम बोर्ड वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार रामाधार देवांगन झारखण्ड स्थित रांची में अनुसन्धान सलाहकार समिति की 53 वीं बैठक में शामिल हुये। छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुये रामाधार देवांगन ने प्रदेश के बुनकरों की समस्या को लेकर प्रमुखता से बैठक में अधिकारियो के समक्ष रखा। चर्चा के दौरान बैठक में रामाधार देवांगन ने बताया कि कोसा अर्थात कोकून की पैदावार को बढ़ाने के साथ साथ जरुरतमंद लोगों को पर्याप्त मात्रा में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ गुणवत्तायुक्त कोसा उपलब्ध कराई जावे।



प्रदेश के बुनकरों को इस कारोबार से अच्छा आमदनी हो सके। उन्होंने बुनकरों की समस्याओ से अवगत कराते हुए बताया कि कोसा, धागा और कपड़ा बनाने का कारोबार करने वाले बुनकरों को पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त कोसा बिल्कुल ही नहीं मिल पा रहा है। जिससे इस उनके इस पुस्तैनी कारोबार से जितना लाभ होना चाहिए। वह बिल्कुल ही नहीं हो रहा है। श्री देवांगन ने स्थानीय जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के बुनकरों की समस्याओ को लेकर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा किया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

नवाचार के क्षेत्र में सम्मानित हुए रामाधार
क़ृषि के क्षेत्र नवाचार में नवाचार का निरंतर काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक मंडल प्रमुख व छत्तीसगढ़ आरसेटी के कोसा रेशम कीट पालन के मास्टर ट्रेनर व डोमिन असेसर रामाधार देवांगन को केंद्रीय तसर अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण संस्थान केंद्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार रांची झारखण्ड द्वारा सम्मानित किया गया। उनके इस सम्मान पर छत्तीसगढ़ आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी, जांजगीर आरसेटी के निदेशक लक्ष्मीनारायण सिंकू, अरुण पाण्डेय, उत्तम कुमार राठौर, योगेश यादव, किशन रजक, असेसर मेघा साहू, हेमा चंद्रा, दीनदयाल यादव, दिनेश चंद्रा,सावित्री पाल, संध्या कश्यप, बंशीलाल यादव, दाताराम कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल, बिहान, बुनकर सहकारी समिति, हमर संगवारी किसान उत्पादक एफपीओ अध्यक्ष श्यामलाल राठौर,सीईओ संतोष कुमार शुक्ला, विकास साहू, पिलेश्वर देवांगन, कलेश देवांगन, जितेंद्र कुमार यादव, समाजसेवी डॉ सुरेश कुमार देवांगन, रेस्टोरेंशन फाउंडेशन के सीईओ जे बस्वराज, बिहान के पीआरपी रोपश्वरी निर्मलकर, रेवती यादव, ललिता यादव, साधना यादव, पुष्पा यादव, सुमिंत्रा यादव, बृहस्पति यादव, दीप्ती झरना कश्यप, उपसरपंच चंदा सरवन कश्यप, सिवनी सरपंच लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर, पूर्व सरपंच चुड़ामणि राठौर, व प्रगतिशील किसानों ने प्रसन्नता ब्यक्त किया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

error: Content is protected !!