कोरबा. कटघोरा पुलिस ने छुरी बांध पीपल पेड़ के पास से महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी गणेश राम को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब को भी जब्त किया है.
कटघोरा पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश राम, महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब और नगदी 270 रुपए को जब्त किया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) 34(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.