ज्ञानोदय उत्तर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं को किया जाएगा पुरस्कृत

जांजगीर: ज्ञानोदय उत्तर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में मातृ- पितृ दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माता सरस्वती एवं माता-पिता के पूजन का आयोजन किया जाना है| विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश यादव ने इस पावन अवसर पर विद्यालय में विगत वर्ष की वार्षिक परीक्षा में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय में सत्र भर हुए विभिन्न कार्यक्रमों रंगोली,चित्रकला,निबंध,वाद-विवाद,गीत,नृत्य,खेलकूद में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। विगत वर्ष की वार्षिक परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले निम्न मेधावी छात्र-छात्राएं भी पुरस्कृत किये जायेंगे। हिंदी माध्यम कक्षा पहली में गीतिका यादव कक्षा दूसरी से अंकित राठौर कक्षा तीसरी से श्रुति बरेठ कक्षा चौथी से ज्ञानदिव्य राठौर कक्षा पांचवी से पुष्कर देवांगन कक्षा छठवीं से भावना देवांगन कक्षा सातवीं में श्रुति यादव आठवीं में श्रेया बरेठ यशिका देवांगन नवमी से जिया कुमारी कक्षा दसवीं में हिमांशु राठौर कक्षा ग्यारहवीं में सिमरन गुरनानी (गणित संकाय) हिमानी यादव (जीव विज्ञान संकाय) दिव्या यादव (वाणिज्य संकाय) प्रभा हंसराज (कृषि विज्ञान) कक्षा बारहवीं में चांदनी सूर्यवंशी (विज्ञान संकाय) ओम सूर्यवंशी (गणित संकाय) अंग्रेजी माध्यम से कक्षा नर्सरी से जाया मानिकपुरी,भूमि राठौर, वंशिका निर्मलकर के. जी. वन से समर यादव, इनाया फातिमा के.जी. टू में काजल सूर्यवंशी, चहक सूर्यवंशी विजयलक्ष्मी चौरसिया स्टैण्डर्ड वन से चार्वी धीवर स्टैण्डर्ड टू अनुराग दुबे प्रज्ञा चौहान स्टैण्डर्ड थ्री से तोशिया देवांगन काव्य कारके स्टैण्डर्ड फोर से थावेश ठेठवार, संस्कृति चौहान, शिखा यादव स्टैण्डर्ड फाइव से इशिता यादव, नाफेया बानो स्टैण्डर्ड सिक्स्थ से सुप्रिया कोसले ,सोनाक्षी साहू, स्टैण्डर्ड सेवंथ से प्रवीण कुमार राठौर स्टैण्डर्ड एट से श्वेता निराला स्टैण्डर्ड नाइन से आफरीन बानो को पुरस्कृत किया जाएगा।विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश यादव ने समस्त छात्र – छात्राओं, अभिभावकों,गुरुजनों को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।



error: Content is protected !!