CM से लेकर मंत्री तक की गाड़ी को लाल बत्ती पर लगाना होगा ब्रेक, खत्म हुआ VVIP कल्चर

मोदी सरकार लगातार वीवीआईपी कल्चर पर ब्रेक लगाने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार के इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए भजन लाल शर्मा ने कमर कस ली है। सीएम ने जयपुर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए वीआईपी के आने से पहले रास्ते बंद करने वाले नियम पर ब्रेक लगा दिया है।



सीएम-मंत्री को लाल बत्ती पर रुकना होगा
इस फैसले के बाद सीएम से लेकर मंत्री तक अब ट्रैफिक में आम लोगों की तरह ही चलेंगे। वहीं, लाल बत्ती पर सभी गाड़ियों को अब रुकना होगा। दरअसल, जयपुर में यातायात की आवाजाही पर आमतौर पर मुख्यमंत्री के काफिले की आवाजाही के दौरान प्रतिबंध देखा जाता है, जिससे ज्यादातर समय ट्रैफिक जाम होता है।

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

बुधवार को सीएम कार्यालय ने कहा कि सीएम ने इस ट्रैफिक नियम में बदलाव को लेकर है पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू को निर्देश जारी कर दिया है।

डीजीपी ने पुलिस आयुक्त को जारी किया निर्देश
डीजीपी को बताया गया है कि उनके (सीएम) काफिले की आवाजाही के कारण यातायात रुकने से आम लोगों को परेशानी होती है और उनका समय भी बर्बाद होता है। एक अधिकारी ने कहा कि डीजीपी साहू ने इस संबंध में जयपुर पुलिस आयुक्त को निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्राफिक जाम के बीच एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवाया था।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

error: Content is protected !!