मोदी सरकार लगातार वीवीआईपी कल्चर पर ब्रेक लगाने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार के इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए भजन लाल शर्मा ने कमर कस ली है। सीएम ने जयपुर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए वीआईपी के आने से पहले रास्ते बंद करने वाले नियम पर ब्रेक लगा दिया है।
सीएम-मंत्री को लाल बत्ती पर रुकना होगा
इस फैसले के बाद सीएम से लेकर मंत्री तक अब ट्रैफिक में आम लोगों की तरह ही चलेंगे। वहीं, लाल बत्ती पर सभी गाड़ियों को अब रुकना होगा। दरअसल, जयपुर में यातायात की आवाजाही पर आमतौर पर मुख्यमंत्री के काफिले की आवाजाही के दौरान प्रतिबंध देखा जाता है, जिससे ज्यादातर समय ट्रैफिक जाम होता है।
बुधवार को सीएम कार्यालय ने कहा कि सीएम ने इस ट्रैफिक नियम में बदलाव को लेकर है पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू को निर्देश जारी कर दिया है।
डीजीपी ने पुलिस आयुक्त को जारी किया निर्देश
डीजीपी को बताया गया है कि उनके (सीएम) काफिले की आवाजाही के कारण यातायात रुकने से आम लोगों को परेशानी होती है और उनका समय भी बर्बाद होता है। एक अधिकारी ने कहा कि डीजीपी साहू ने इस संबंध में जयपुर पुलिस आयुक्त को निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्राफिक जाम के बीच एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवाया था।