Akaltara News : राज्यस्तरीय सीनियर पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियन शिप में धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन दुर्ग जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ एवं बीआईटी कॉलेज दुर्ग के संयुक्त तत्वधान में 27 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ( un_equippe/classic) महिला एवं पुरुष सब जूनियर जूनियर सीनियर एवं मास्टर पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे राज्य के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे (लटिया) अकलतरा निवासी युवक धनंजय यादव ने 59 कि ग्राम वजन सीनियर वर्ग में 190 kg स्काट 92,5 kg ब्रेंचप्रेस तथा 210 kg डेडलिफ्ट कुल 492•5 kg भार उठाया एवं पूरे प्रदेश में अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं स्वर्ण पदक जीता है व पूरे जांजगीर चम्पा जिला (लटिया) अकलतरा का नाम गौरवान्वित किया है.



इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

आगामी अप्रैल माह में तेलंगाना (हैदराबाद) में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिये चयनित हुआ है एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे व धनंजय ने इसका श्रेय अपने कोच विग्नेध कुमार व माता पिता, भैया एवं डी एल फिटनेस क्लब को दिया है.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : भाजयुमो नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

error: Content is protected !!