Baloda Arrest : नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी देवा विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी युवक, कबीरधाम जिले के हरदी गांव का रहने वाला है.



बलौदा पुलिस के मुताबिक, 27 फरवरी को नाबालिग लड़की अपने घर पर नहीं थी. उसके परिजन उसे ढूंढे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि नाबालिग लड़की का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर रायपुर में रखा है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और रायपुर से लड़की को बरामद किया.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

इसके बाद लड़की का बयान लिया गया तो अपहरण और दुष्कर्म करने की बात सामने आई. मामले में पुलिस ने आरोपी देवा उर्फ देवकुमार विश्वकर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 366, 376 (3) पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया. फिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : राज्योत्सव से जुड़ी बड़ी खबर, पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, पीएम मोदी 1 नवम्बर को आएंगे छत्तीसगढ़... डिटेल में जानिए...

error: Content is protected !!