Big Accident : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से आग का गोला बनी बस, जिंदा चले 10 लोग, भीड़ ने किया पथराव

गाजीपुर में बड़े हादसे की सूचना मिली है। शहर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारात की मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू जाने से आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।



अभी तक आग से 10 लोगों के जलकर मरने की जानकारी मिली है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है। पता चला है कि बस सीएनजी थी।

जानकारी के मुताबिक, बस मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। बस कच्चे रास्ते से आ रही थी। बस में 38 लोग सवार थे।

बस के जलने से उठ रहे धुंए के चलते लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश है वहीं भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिए।

error: Content is protected !!