Champa News : चांपा के महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा चलाया गया मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान एवं दिलाई गई शपथ

जांजगीर-चाम्पा. चांपा के शासकीय मयूर्ध्वज महादानी राजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान चलाया गया और सभी को शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए शपथ दिलाया गया.



यहां कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीडी दीवान ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम सत प्रतिशत मतदान कराने के लिए मेरा पहला बोर्ड देश के लिए अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच में प्रचार प्रसार के लिए बीच प्रतियोगिता के माध्यम से आज का कार्यक्रम संपन्न कराया गया. विद्यार्थियों के बीच में एवं शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाया गया.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!