Janjgir Big News : बड़ी नहर में 9 साल के बच्चे की लाश मिली, पुलिस की जांच में ये हुआ खुलासा… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की बड़ी नहर में 9 साल के बच्चे की लाश मिली है. मृतक बच्चे की शुरू में पहचान नहीं हुई थी. बाद में, पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक बच्चे का नाम समीर सारथी था, जो कल शुक्रवार को नहाते वक्त नहर में बह गया था. SDRF तलाश में लगी थी, लेकिन बच्चे का शव पंतोरा से 45 किमी दूर जांजगीर में मिला है.



दरअसल, कल पंतोरा में 2 बच्चे समीर और जयदीप नहर नहा रहे थे. इस दौरान दोनों नहर में बहने लगा और जयदीप को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया, वहीं समीर नहर में बह गया. इसके बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चला था और आज 9 साल के बच्चे समीर की लाश जांजगीर में मिली है. शव मिलने की सूचना के बाद परिजन जांजगीर पहुंचे. यहां रेस्क्यू टीम ने नहर से शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटनास्थल पर सिटी कोतवाली टीआई अशोक वैष्णव भी पहुंचे थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Accident Death : ट्रेलर की टक्कर से पत्नी की मौत, स्कूटी सवार पति बाल-बाल बचा, घटनाकारित ट्रक को थाना में निरुद्ध किया गया...

error: Content is protected !!