जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि BJP ने अभी से हार स्वीकार कर लिया है, इसलिए बीजेपी ने कार्टून वॉर शुरू किया है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी फेल है, राज्य की भाजपा सरकार भी फेल होगी.
महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि राहुल गांधी के 5 न्याय से लोगों का भला होगा, जनता कांग्रेस के साथ है, कांग्रेस हर वर्ष महिलाओं को 1 लाख देगी. बचे हुए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर कहा कि 18 मार्च को CEC की बैठक होगी, फिर 19 मार्च को लिस्ट आएगी.