जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के टीसीएल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 5 NCC कैडेट्स का अग्निवीर में चयन हुआ है. अग्निवीर में चयन के बाद छात्रों में काफी उत्साह है. छात्रों का कहना है कि अग्निवीर बनने काफी मेहनत की है, वहीं NCC के अनुशासन और अनुभव का भी लाभ चयन में हुआ है.
छात्रों का कहना है कि अग्निवीर बनने के बाद परिवार के लोग बेहद खुश हैं. छात्रों ने कहा कि वे देश सेवा के जज्बे के साथ अग्निवीर में जा रहे हैं. इधर, टीसीएल कॉलेज की NCC प्रभारी डॉ. ईश्वरी सूर्यवंशी ने कहा कि छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन दिया गया है और छात्रों ने काफी कठिन मेहनत कर अग्निवीर में अपनी जगह बनाई है.