Janjgir News : खड़े कंटेनर से 250 लीटर डीजल की चोरी, जिले में एक बार फिर सक्रिय हुए डीजल चोर

जांजगीर-चाम्पा. जिले में एक बार फिर डीजल चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. जांजगीर के चाम्पा रोड में स्थित बाइक शोरूम के सामने खड़े कंटेनर से 250 लीटर डीजल की चोरी हुई है. सुबह 4 बजे के आसपास चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

मिली जानकारी के अनुसार, कंटेनर में बाइक लोड है और ड्राइवर जितेंद्र प्रसाद डिलीवरी के लिए जांजगीर पहुंचा था. इसी दौरान चाम्पा रोड में बाइक शोरूम के सामने कंटेनर को खड़ा किया था. इसके बाद चोरों ने अंधेरा का फायदा उठाकर डीजल टंकी का ढक्कन तोड़ दिया और 250 लीटर डीजल की चोरी कर ली.

error: Content is protected !!