जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने चिड़ीमार बंदूक से डरा धमका शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर मारपीट करने वाले 3 आरोपी अभिषेक भारते उर्फ भाका, करन पाटले उर्फ भोला, अर्जुन केंवट को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 294, 506, 323, 327, 34 एवं आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत FIR दर्ज किया गया है. आरोपियों के पास से एक चिड़ीमार बंदूक, एक बाइक को जब्त किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अकलतरा के सम्मेलाल श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने पड़ोसी के घर के सामने बैठा हुआ था, तभी बाइक में आकर अभिषेक भारते, करन पाटले, अर्जुन केंवट चिड़ीमार बंदूक से डरा धमकाकर शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की.
मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी अभिषेक भारते, करन पाटले, अर्जुन केंवट को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.