Korba Arrest : शराब दुकान में लूट एवं उरगा चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार

कोरबा. गोपालपुर शराब दुकान से लूट एवं उरगा चोरी के मामले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



दर्री थाना क्षेत्र के गोपालपुर शराब दुकान से लुट की घटना में आरोपी तरुणदास से पूछताछ करने पर गोपालपुर शराब दुकान एवं उरगा सहकारी बैंक से पैसे निकालकर जा रहे व्यक्ति के पैसे चोरी करना स्वीकार किया है. मामले के 2 आरोपी करण दास और ए. शीनू अभी भी फरार है .

इसे भी पढ़े -  Janjgir Temple Thief : मंदिर में चोरों ने धावा बोला, दान पेटी को ले उड़े चोर, डॉग स्क्वायड पहुंचा, CCTV खंगाल रही पुलिस

मामले में दर्री थाना की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ धारा 458, 394 के तहत तथा उरगा थाना की पुलिस ने धारा 379 के तहत गिरफ्तार किया है. इधर, फरार आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Turridham : सावन के तीसरे सोमवार को पावन धरा तुर्रीधाम में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, भगवान शिव का किया जलाभिषेक, पहाड़ से अविरल धारा बहते देख हैरत में पड़ जाते हैं श्रद्धालु... Sawan Somwar Video

Related posts:

error: Content is protected !!