कोरबा. गोपालपुर शराब दुकान से लूट एवं उरगा चोरी के मामले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
दर्री थाना क्षेत्र के गोपालपुर शराब दुकान से लुट की घटना में आरोपी तरुणदास से पूछताछ करने पर गोपालपुर शराब दुकान एवं उरगा सहकारी बैंक से पैसे निकालकर जा रहे व्यक्ति के पैसे चोरी करना स्वीकार किया है. मामले के 2 आरोपी करण दास और ए. शीनू अभी भी फरार है .
मामले में दर्री थाना की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ धारा 458, 394 के तहत तथा उरगा थाना की पुलिस ने धारा 379 के तहत गिरफ्तार किया है. इधर, फरार आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.