नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें 46 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस ने यूपी के लिए 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. हालांकि, अमेठी और रायबरेली सीट पर अभी भी नाम तय नहीं हो पाए हैं. यूपी में पीएम मोदी के खिलाफ फिर से अजय राय प्रत्याशी होंगे. अमरोहा से दानिश अली, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से तनुज पुनिया, बांसगांव से सदल प्रसाद और देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह को टिकट मिला है. कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मुस्लिम नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह के नाम का भी ऐलान हुआ है. छत्तीसगढ़ के बस्तर से कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने चौथी सूची में असम की 1, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू कश्मीर की 2, मध्य प्रदेश की 12, महाराष्ट्र की 4, मणिपुर की 2, मिजोरम की 1, राजस्थान की 3, तमिलनाडु की 7, उत्तर प्रदेश की 9, उत्तराखंड की 2, पश्चिम बंगाल की 1 और अंडमान-निकोबार की 1 सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की है.